DSSSB ने सभी राज्य के योग्य उम्मीदवारों के लिए 1841 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन घोषित कर दिया है | डीएसएसएसबी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती का नोटिफिकेशन आप सभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त करें डीएसएसएसबी में संगीत शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विशेष शिक्षा), लैब सहायक, सहायक, सांख्यिकीय सहायक, ईवीजीसी, स्नातकोत्तर शिक्षक आदि पद पर आप सभी आवेदन कर सकते हैं | डीएसएसएसबी में आए विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त 2023 से 15 सितंबर 2023 तक चलेगा | भर्ती का नोटिफिकेशन 4 अगस्त को जारी किया गया है |
विभाग डीएसएसएसबी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
पद नाम संगीत शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विशेष शिक्षा), लैब सहायक, सहायक, सांख्यिकीय सहायक, ईवीजीसी, स्नातकोत्तर शिक्षक आदि पद
कुल पद 1841
आवेदन तिथि 17/08/2023
अंतिम तिथि 15/09/2023
Age 18 Years to 40 Years
Application Fees –General / OBC/ EWS Rs.100/-
SC/ ST/ PwD/ Female No Fees
अब आप घर बैठे सभी तरह के ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते हैं आप हमें whatsapp पर डाक्यूमेंट्स भेज दें, आपका फॉर्म भर के पीडीएफ बना के आपको whatsapp और ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा ,PAYMENT आप हमें गूगलपे,फोनपे,paytm या बैंक ट्रांसफर से भेज सकते हैं ,आप हमें whatsapp या कॉल पर संपर्क कर सकते हैं ,पैन कार्ड बनवाएं मात्र 2 घंटे में मात्र 200 रू में ,ऑनलाइन फॉर्म भरवाएं घर बैठे मात्र 80 रू में ,पीएफ निकलवाए मात्र 100 रू में ,इनकम टैक्स रिटर्न भरवाएं मात्र 300 रू में ,प्रॉपर्टी रिटर्न भरवाएं संपर्क करें विकास खुराना श्री कृष्णा प्रिंटर्स कैंप बाज़ार रोहतक हरियाणा 9034151090
Comments