Skip to main content

Youtube यूजर्स वीडियो से सीधा खरीद सकेंगे प्रोडक्ट्स - international current affairs

यूट्यूब ने बताया कि यह फीचर दर्शकों को वीडियो में दिखने वाला संबंधित सामान खरीदने का फीचर उपलब्ध कराएगा। इसके लिए यूजर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए दूसरी वेबसाइट पर नहीं जाना होगा। Youtube वीडियो के बीच में एक शॉपिंग बैग का आइकन आपको दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर के आप खरीददारी कर सकेंगे।

इस फीचर की टेस्टिंग YouTube अमेरिका में एंड्रॉइड, आईओएस और वेब के कुछ यूजर्स पर कर रही है। यूट्यूब के इस फीचर की टेस्टिंग की  जानकारी गूगल सपोर्ट पेज पर दी गई है। YouTube का कहना है कि उसकी तरफ से यूजर को वीडियो के जरिए प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी इस तरह से अपने प्लेटफार्म को शॉपिंग चैनल की तरह विकसित करना चाहती है। 

अक्टूबर 2020 में आई ब्लूमबर्ग कि रिपोर्ट के मुताबिक youtube ने क्रिएटर्स से Youtube सॉफ्टवेयर को टैग और वीडियो में प्रोडक्ट फीचर को ट्रैक करने के लिए कहा था। यह डेटा Google शॉपिंग टूल और एनालिटिक्स की मदद से लिंक्ड होगा। उम्मीद की जा रही है कि YouTube जल्द ज्यादा यूजर्स पर इस फीचर की टेस्टिंग करेगा।  

Comments