केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने CNG में परिवर्तित भारत के पहले डीजल ट्रैक्टर को लॉन्च किया। इस अवसर पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह भी मौजूद रहे।
- इस ट्रैक्टर को डीजल से CNG ईंधन वाला बनाया गया है। इसे स्टार्ट करने के लिए डीजल की ही जरूरत होगी लेकिन बाद में ये अपना फ्यूल सोर्स बदलकर CNG पर शिफ्ट हो जाएगा जिससे किसान अपना खेती का खर्च कम कर पाएंगे।
- डीजल ट्रैक्टर को CNG संचालित ट्रैक्टर में परिवर्तित करने का काम रावमट टेक्नो सॉल्यूशंस और टॉमासेटो अचीले इंडिया ने मिलकर किया है।
- ये ट्रैक्टर न सिर्फ पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएगा बल्कि किसानों का खर्च भी कम करेगा।
- इससे ईंधन की लागत पर सालाना लगभग 1 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इन ट्रैक्टर्स पर CNG किट लगाकर दिया जाएगा जिससे ये कम खर्च में चलाए जा सकें।
- इस CNG किट को मेक इन इंडिया के तहत बनाया जाएगा।
- इस ट्रैक्टर के रखरखाव का खर्च बहुत कम है तथा नई तकनीक के इस्तेमाल से उस वायु प्रदूषण को रोका जा सकेगा, जो डीजल के इस्तेमाल से होता था।
Comments