विद्या देने में हमारा देश हमेशा से अव्वल रहा है। लेकिन क्या आपको यह बात पता है कि हमारे देश का पहला मॉडर्न स्कूल कब खुला था? शायद आपको इस बात का अंदाजा नहीं होगा। दरअसल भारत का पहला स्कूल खोलने का श्रेय सावित्री बाई फुले और फातमा शेख को जाता है। यह बात उस समय की है जब भारत को उसकी आजादी भी नहीं मिली थी।
सावित्री बाई फुले और फातमा शेख ने यह तय किया कि वह पुणे के भिडेवाड़ा में केवल ल़डकियों के लिए एक स्कूल खोलेंगे। सावित्रीबाई फुले ज्योतिराव फुले की पत्नी थी। ज्योतिराव फुले ने उन्हें पूरा समर्थन दिया था। सावित्रीबाई फुले और फातमा शेख एक अच्छी सामाजिक कार्यकर्ता थी। 5 सितंबर, 1848 को अखिरकार देश की पहली अपनी स्कूल खुल गई थी। हालांकि शुरुआत में उन्हें बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा था। पर अंत में उनकी ही जीत हुई।
भारत के दस सबसे महंगे स्कूल
1) बिशप कॉटन स्कूल , पैसिफिक बिशप कॉटन स्कूल हिमाचल
2) बिड़ला पब्लिक स्कूल , पिलानी
3) स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल , बैंगलोर
4) गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल , ऊटी
5) वुडस्टॉक स्कूल , मसूरी
6) वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून
7) इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई
8) मेयो कॉलेज, अजमेर
9) सिंधिया स्कूल, ग्वालियर
10) द दून स्कूल, देहरादून
पैन कार्ड बनवाएं मात्र 2 घंटे में मात्र 200 रू में ,ऑनलाइन फॉर्म भरवाएं घर बैठे मात्र 80 रू में ,पीएफ निकलवाए मात्र 100 रू में ,इनकम टैक्स रिटर्न भरवाएं मात्र 300 रू में ,प्रॉपर्टी रिटर्न भरवाएं संपर्क करें विकास खुराना श्री कृष्णा प्रिंटर्स कैंप बाज़ार रोहतक हरियाणा 9034151090 अब आप घर बैठे सभी तरह के ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते हैं आप हमें whatsapp पर डाक्यूमेंट्स भेज दें, आपका फॉर्म भर के पीडीएफ बना के आपको whatsapp और ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा ,PAYMENT आप हमें गूगलपे,फोनपे,paytm या बैंक ट्रांसफर से भेज सकते हैं ,आप हमें whatsapp या कॉल पर संपर्क कर सकते हैं ,संपर्क करें विकास खुराना 9034151090
Comments