Q. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स पाठ्यक्रम के लिए विकसित सॉफ्टवेयर का नाम है ?
- CollabCAD
- AollabCAD
- DollabCAD
- EollabCAD
15 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संयुक्त रुप से इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स पाठ्यक्रम के लिए इंजीनियरिंग समाधान हेतु “CollabCAD” सॉफ्टवेयर विकसित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समस्त देशभर के छात्रों को डिजिटल डिजाइन बनाने और संशोधित करने का अवसर प्रदान करना है। हमें ध्यान देना चाहिए कि इस सॉफ्टवेयर का निर्माण “अटल टिंकरिंग लैब प्रोग्राम” के तहत किया गया है।
Q.वह अंतरराष्ट्रीय संगठन, जिसके द्वारा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” को आठवें आश्चर्य के रूप में मान्यता प्रदान की ?
- शंघाई सहयोग संगठन
- आसियान
- ब्रिक्स
- ओपेक
हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन द्वारा स्टेचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) को आठवें आश्चर्य के रूप में मान्यता प्रदान की गई। वर्तमान समय में शंघाई सहयोग संगठन द्वारा कज़ाखस्तान- तमगली के पुरातात्त्विक परिदृश्य, किर्गिज़स्तान- इसीक-कुल झील, चीन- डेमिंग पैलेस, रूस- द गोल्डन रिंग सिटीज़ समेत कुल आठ स्थलों को आश्चर्य स्थल के रूप में मान्यता प्रदान की।
Q. भारत का एकमात्र नदी बंदरगाह है ?
- कोलकाता बंदरगाह
- मुंबई बंदरगाह
- चेन्नई बंदरगाह
- न्यू मंगलुरू बंदरगाह
कोलकाता बंदरगाह देश का एकमात्र नदी बंदरगाह है, जो समुद्र से 203 किमी की दूरी पर स्थित है। यह हुगली नदी पर स्थित है। इस नदी में कई तीव्र मोड़ होने के कारण इसे एक कठिन नौवहन मार्ग माना जाता है। वर्ष 1870 में ब्रिटिश सरकार द्वारा कलकत्ता पोर्ट अधिनियम (1870 का 5वाँ अधिनियम) पारित करके कोलकाता पोर्ट कमिश्नर कार्यालय स्थापित किया।
Q. वह राज्य, जहां खुदाई में हाल ही में मध्ययुगीन काल के दो बौद्ध मठों मुगलयिकविहारिका और यज्ञपींडिकमहाविहार मठों की पहचान की गई ?
- कर्नाटक
- पश्चिमी बंगाल
- गुजरात
- मध्य प्रदेश
हाल ही में पश्चिमी बंगाल के मेदिनीपुर जिले के मोगलमारी में खुदाई के दौरान मध्ययुगीन काल के दो बौद्ध मठों मुगलयिकविहारिका और यज्ञपींडिकमहाविहार मठों की पहचान की गई। यज्ञपिंडिकामहाविहार के के प्रथम शब्द यज्ञ से तात्पर्य ‘यज्ञ का स्थान’ है। ज्ञात रहे की खुदाई के दौरान उत्कीर्ण मोहरों के 6 पुरातात्विक टुकड़े भी प्राप्त हुए हैं।
Q. वित्तीय वर्ष 2019-24 की अवधि के लिये “वित्तीय समावेश हेतु राष्ट्रीय कार्य नीति” प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया ?
- केंद्रीय वित्त मंत्रालय
- भारतीय रिजर्व बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- भारतीय बैंक संघ
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अंतिम छोर पर खड़े नागरिक को आर्थिक विकास के लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करने के लिए “वित्तीय समावेश हेतु राष्ट्रीय कार्य नीति” प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया। इस प्रक्रिया के तहत रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-24 की अवधि के लिये पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री (Public Credit Registry- PCR) को प्रारंभ किया जाएगा।
Q. लुप्तप्राय सेके (Seke) नामक जनजातीय भाषा का संबंध किस भाषा से है ?
- चीनी
- नेपाली
- बांग्लादेशी
- उर्दू
सेके (Seke) नेपाल में बोली जाने वाली 100 जनजातीय भाषाओं में से एक है, जिसका शाब्दिक अर्थ सुनहरी भाषा होता है। यह भाषा मुख्यतः नेपाल के ऊपरी मुस्तांग ज़िले के पाँच गाँवों- चुकसंग, सैले , ग्याकर, तांग्बे और तेतांग में बोली जाती है। हमें ध्यान देना चाहिए कि विश्वभर में सेके भाषी लोगों की संख्या मात्र 700 ही रह गई है।
Comments