Skip to main content

Posts

Showing posts with the label current-affairs

Current Affairs भारत का एकमात्र नदी बंदरगाह है ?

Q. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स पाठ्यक्रम के लिए विकसित सॉफ्टवेयर का नाम है ? CollabCAD AollabCAD DollabCAD EollabCAD 15 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संयुक्त रुप से इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स पाठ्यक्रम के लिए इंजीनियरिंग समाधान हेतु “CollabCAD” सॉफ्टवेयर विकसित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समस्त देशभर के छात्रों को डिजिटल डिजाइन बनाने और संशोधित करने का अवसर प्रदान करना है। हमें ध्यान देना चाहिए कि इस सॉफ्टवेयर का निर्माण “अटल टिंकरिंग लैब प्रोग्राम” के तहत किया गया है। Q.वह अंतरराष्ट्रीय संगठन, जिसके द्वारा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” को आठवें आश्चर्य के रूप में मान्यता प्रदान की ? शंघाई सहयोग संगठन आसियान ब्रिक्स ओपेक हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन द्वारा स्टेचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) को आठवें आश्चर्य के रूप में मान्यता प्रदान की गई। वर्तमान समय में शंघाई सहयोग संगठन द्वारा कज़ाखस्तान- तमगली के पुरातात्त्विक परिदृश्य, किर्गिज़स्तान- इसीक-कुल झील, चीन- डेमिंग पैलेस, रूस- द गोल्डन रिंग सिटीज़ समेत कुल आठ...

जीएसटी क्षतिपूर्ति कमी को पूरा करने के लिए नौवीं किस्त जारी current-affairs 29-12-2020

 केंद्र सरकार ने राज्यों को जीएसटी मुआवजा भुगतान की 9वीं किस्त जारी की है। यह किस्त 6,000 करोड़ रुपये की है। अब तक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 1.1 लाख करोड़ रुपये में से 54,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इस वित्तीय वर्ष में  केंद्र सरकार 1.1 लाख करोड़ रुपये वितरित करेगी। जीएसटी की कमी के लिए उधार लेने के विकल्प 1 के तहत, केंद्र सरकार एक विशेष विंडो के तहत धनराशि उधार लेती है और फिर इसे राज्यों को प्रदान करती है। इस हालिया ऋण किश्त के लिए ब्याज दर 5.15% है। अब तक, पूरे उधार के लिए औसत ब्याज़ दर 4.74% है। साप्ताहिक किस्त के इस राउंड में, तीन राज्यों को 5,516.6 करोड़ रुपये प्रदान किए गए, जबकि दिल्ली, पुदुचेरी और जम्मू-कश्मीर को  483.4 करोड़ रुपये प्रदान किये गये। 5 राज्यों – नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर और सिक्किम में जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व में अंतर नहीं आया है।

Folk dances of India भारत के लोक-नृत्य

 भारत के प्रत्येक राज्य की अपनी संस्कृति और परंपरा है। भारतीय राज्यों के लोक नृत्य उस संस्कृति को प्रकट करते हैं, जब उन्हें विभिन्न अवसरों पर प्रदर्शित किया जाता है। उनके कई लोक नृत्य रूपों के साथ कई राज्य हैं। प्रत्येक का अपना महत्व है जिसके माध्यम से संबंधित राज्य की छवि को देखा जा सकता है। भारतीय राज्यों के लोक नृत्य जन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। भारतीय लोक नृत्य ग्रामीण इलाकों और दूरदराज के क्षेत्रों में समूहों में स्थानीय अनुष्ठानों और रीति-रिवाजों के अनिवार्य भाग के रूप में किए जाते हैं। धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और मौसमी त्योहारों के दौरान इस तरह के नृत्यों का अभ्यास किया जाता है।भारतीय राज्यों में लोक नृत्यों की उत्पत्ति भारतीय राज्यों के लोक नृत्यों की उत्पत्ति 19 वीं शताब्दी से पहले विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के आम ग्रामीण क्षेत्रों में हुई थी। आदिम और अविकसित समाज ने नृत्य के जन्म को या तो अनुष्ठान के रूप में या मनोरंजन के रूप में देखा। इन नृत्य रूपों की उत्पत्ति प्राचीन काल में हुई थी; बाद में संस्कृति की लहरों ने उन्हें बनाया और बढ़ाया। भारतीय राज्यों के लोक नृत्...

Which Football Team won the Champions League Trophy 2019?

किस फुटबॉल टीम ने चैंपियंस लीग ट्राफी 2019 को अपने नाम किया?   उत्तर – लिवरपूल   **इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने प्रतिष्ठित चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया है, लिवरपूल ने फाइनल में टॉटेनहम हॉटस्पर को 2-0 से हराया। इस मैच में लिवरपूल के लिए ओरिगी और मोहम्मद सालाह ने गोल किये। **लिवरपूल इंग्लैंड का एक फुटबॉल क्लब है, यह क्लब इंग्लैंड की विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल लीग “प्रीमियर लीग” में हिस्सा लेता है। लिवरपूल विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉल क्लब्स में से एक माना जाता है। लिवरपूल फुटबॉल क्लब की स्थापना 3 जून, 1892 को की गयी थी। लिवरपूल अब तक 6 यूरोपीय कप, 3 UEFA कप, 3 UEFA सुपर कप, 18 लीग खिताब, 7 FA कप, 8 लीग कप तथा 1 फुटबॉल लीग सुपर कप जीत चुका है। मौजूदा समय में लिवरपूल के लिए मोहम्मद सालाह, दिवोक ओरिगी, वर्जिल वान दिक, रोबेर्टो फर्मिनियो, शाकिरी, सादियो माने जैसे खिलाड़ी खेलते हैं।

Who was the National Security Advisor (NSA) recently appointed?

हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) किसे नियुक्त किया गया?   उत्तर – अजीत डोवल   **अजीत डोवल को पुनः देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है, उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। उन्हें केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के बराबर का रैंक प्रदान किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दी। इससे पहले उन्हें मई 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था। **अजीत डोवल का जन्म 20 जनवरी, 1945 को हुआ था। वे 1968 में केरल कैडर में आईपीएस के रूप में शामिल हुए थे। वे मिजोरम और पंजाब में उग्रवादी विरोधी ऑपरेशन में काफी सक्रिय रहे। वे एक दशक तक इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत्त रहे। डोवल जनवरी, 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निर्देशक के सेवानिवृत्त हुए थे। मई, 2014 में उन्हें देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था।  ** अजीत डोवल पुलिस मैडल जीतने वाले सबसे युवा पुलिस अफसर बने थे। उन्हें पुलिस में 6 वर्ष की सेवा के बाद ही पुलिस मैडल प्रदान किया गया था। बाद में अजीत दोवल को राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया गया। 1988 म...

Recently a draft National Education Policy has been entrusted to the Union Human Resource Development Minister, who is the chairman of the committee?

हाल ही में एक समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपा गया है, इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं?   उत्तर – डॉ. कस्तूरीरंगन   **इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में समिति ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को सौंपा। इस ड्राफ्ट में शिक्षा में सुधार लाने के लिए कई अनुशंसाएं की गयी हैं।  **इसमें राष्ट्रीय शिक्षा आयोग की स्थापना किये जाने की अनुशंसा की गयी है। इस प्रारूप में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने पर भी नियंत्रण किये जाने के लिए कहा गया है। विशेषज्ञ पैनल ने अध्यापक शिक्षा में वृहत स्तर पर परिवर्तन करने की अनुशंसा की है।  **इस पैनल के अनुसार अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों को बड़े बहु-क्षेत्रीय विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। इसमें गणित, खगोलशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, योग, वास्तुकला, औषधि, शासन, राजनीती, समाज इत्यादि में भारत के योगदान के टॉपिक को शामिल किये जाने की अनुशंसा की गयी है। ...

Who became the first spinner in the world to score first-innings in ODI cricket World Cup?

एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में पहला ओवर डालने वाले विश्व के पहले स्पिनर कौन बने?   उत्तर – इमरान ताहिर   **दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में पहला ओवर डालने वाले पहले स्पिन गेंदबाज़ बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गये पहले मैच में प्रथम ओवर डाला।  **इमरान ताहिर विश्व कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं, उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है।

Financial Literacy Week Which Indian Organization Is Initiative?

वित्तीय साक्षरता सप्ताह किस भारतीय संगठन की पहल है?   उत्तर – भारतीय रिज़र्व बैंक   **भारतीय रिज़र्व बैंक 3 जून से 7 जून, 2019 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 के रूप में मना रहा है। इस वर्ष की थीम “किसान और वे किस प्रकार औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं” है।  **इस सप्ताह के दौरान देश के किसानों को वित्तीय साक्षरता प्रदान की जायेगी तथा उन्हें विभिन्न वित्तीय पहलुओं से अवगत करवाया जायेगा। भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को अपनी ग्रामीण शाखाओं में वित्तीय साक्षरता से सम्बंधित पोस्टर व अन्य जानकारी युक्त सामग्री प्रदर्शित करने के लिए कहा है।  **इसके अलावा दूरदर्शन तथा आल इंडिया रेडियो पर भी वित्तीय साक्षरता के बारे में प्रचार किया जाएगा।

Rare vine snake species discovered in Odisha

A new vine   snake species   discovered from the eastern state of Odisha after a gap of   113 years . Zoologists from different institutes have participated in the discovery and the research was published in the Journal of Natural History. Zoologists have named snake species as Ahaetulla Laudankia of Laudankia. This snake belongs to the family Colubridae. It has a total of three prominent genera, Oxybelis found in the American continent,

Sir Andy Murray has received his knighthood at Buckingham Palace

Sir Andy Murray , who is a   Unicef UK ambassador , received the knighthood for services to tennis and charity at   Buckingham Palace . The Honours award are used to recognise merit in terms of achievement and service.  The   three-time Grand Slam champion   was named in the   Queen's New   Years Honours in 2016 , following his second Wimbledon win and second Olympic gold.   Sir Andy revealed in January that he planned to retire after this year's Wimbledon, forcing back tears as he told reporters at the Australian Open that his hip injury was going to bring a premature end to his glittering career. He had surgery in January and has since begun his rehabilitation.

Microsoft and Sony form cloud gaming and AI partnership

Sony and Microsoft   have announced a partnership   to build future cloud solutions   supporting both gaming and content streaming alongside   AI solutions.   PlayStation maker Sony   will use Xbox maker Microsoft 's data centres and Azure cloud computing service for its existing game and streaming platforms. In return, Microsoft will gain access to Sony's image sensors The partnership comes as   Google works   to disrupt the video game world with a   Stadia platform   that will let players stream blockbuster titles to any device they wish. The Stadia platform will open to gamers later this year in the United States, Canada, Britain and other parts of Europe.   Google is focused on working with   game makers to tailor titles   for play on Stadia. It has already provided the technology to more than   100 game developers.     The Stadia tech platform aims to   connect people for interactive play...

ISRO to Inaugurate the Young Scientist Programme YUVIKA 2019

ISRO Chairman Dr. K. Sivan   inaugurated   Yuvika (Yuva VIgyani KAryakram) 2019 , ISRO's Young Scientist Programme, at   Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR , Sriharikota in Andhra Pradesh.  As many as 110 teenagers are participating in the YUVIKA 2019. It is a two-week summer vacation residential training program which will be conducted by ISRO from 13 May to 26 May 2019.   They are the first batch of young scientists of   Yuvika (Yuva Vigyani Karyakram)   that the   Indian Space Research Organisation   plans to hold every year. The chosen Class 9 students will spend the time visiting four centers of ISRO.   It was launched by ISRO in tune with the Centre governments vision of   Jai Vigyan, Jai Anusandhan.   This is the first time it is being held. Yuvika focusses on one such important area and would inculcate a scientific temper in the students apart from contributing to national integration and nation building. ...

Experimental device generates electricity from the coldness of the universe

Scientists from Stanford University,   Shanhui Fan   along with Masashi Ono have demonstrated for the first time that it is possible to produce a measurable amount of electricity in an infrared photodiode from the coldness of the universe.The infrared semiconductor uses the temperature difference between Space and Earth to produce the electricity.   The study was published in a journal named  Applied Physics Letters.   The new device has generated about 64 nano watts per square meter.   According to the theoretical calculations, the device can generate almost 4 watts per square meter, roughly one million times what practically generated.   In the new technology, the negative illumination effect allows electrical energy to be harvested as heat leaves a surface.

Scientists created fake asteroid destroys New York City

An asteroid 200 feet   wide just plowed into a simulated   New York City , sent there by NASA as part of an exercise to study what might happen if astronomers found   a giant space rock heading toward Earth.   NASA scientists have revealed the outcomes of its asteroid impact drill where they simulated an asteroid heading towards Denver, US. The world's space powers collaborated to hit and deflect the 180-meter-wide asteroid. However, a 60-metre chunk broke off and hit New York City at 69,000 kmph destroying everything in a 15-km radius as political disagreements failed in nuking the rock.   If the collision had been real, the city would have been hit with a force 1,000 times more powerful than the nuclear bomb dropped on Hiroshima, leveling buildings from Central Park to lower Manhattan and causing up to 1.3 million deaths.

NCLAT directed RP to take over RCom board for corporate insolvency resolution process

11 May 2019 Current Affairs:   Reliance Communications (RCom)   on 8th May informed the stock exchanges that the administration of the corporate debtor would be taken over by the   interim resolution professional (RP)   and the   corporate insolvency resolution process (CIRP)   would resume, following the   National Company Law Tribunal (NCLT)   directive.    The National Company Law Tribunal allowed a consortium   of 31 banks , led by SBI, to form a   committee of creditors.   As per the Insolvency and Bankruptcy Code, the resolution process has to be completed within 270 days.