Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भारत का एकमात्र नदी बंदरगाह है

Current Affairs भारत का एकमात्र नदी बंदरगाह है ?

Q. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स पाठ्यक्रम के लिए विकसित सॉफ्टवेयर का नाम है ? CollabCAD AollabCAD DollabCAD EollabCAD 15 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संयुक्त रुप से इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स पाठ्यक्रम के लिए इंजीनियरिंग समाधान हेतु “CollabCAD” सॉफ्टवेयर विकसित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समस्त देशभर के छात्रों को डिजिटल डिजाइन बनाने और संशोधित करने का अवसर प्रदान करना है। हमें ध्यान देना चाहिए कि इस सॉफ्टवेयर का निर्माण “अटल टिंकरिंग लैब प्रोग्राम” के तहत किया गया है। Q.वह अंतरराष्ट्रीय संगठन, जिसके द्वारा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” को आठवें आश्चर्य के रूप में मान्यता प्रदान की ? शंघाई सहयोग संगठन आसियान ब्रिक्स ओपेक हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन द्वारा स्टेचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) को आठवें आश्चर्य के रूप में मान्यता प्रदान की गई। वर्तमान समय में शंघाई सहयोग संगठन द्वारा कज़ाखस्तान- तमगली के पुरातात्त्विक परिदृश्य, किर्गिज़स्तान- इसीक-कुल झील, चीन- डेमिंग पैलेस, रूस- द गोल्डन रिंग सिटीज़ समेत कुल आठ...