Q. कोलार लीफ-नोस बैट (Kolar Leaf-Nosed Bat) निम्नलिखित में से किस राज्य में पाया जाता है ?
- कर्नाटक
- आंध्र प्रदेश
- तेलंगाना
- मध्य प्रदेश
कोलार लीफ-नोस बैट (Kolar Leaf-Nosed Bat) कर्नाटक के कोलार जिले की गुफाओं में पाए जाने वाली विलुप्त प्राय चमगादड़ प्रजाति है। प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (International Union for Conservation of Nature) द्वारा इस प्रजाति को गंभीर रूप से लुप्त प्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया है। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह प्रजाति मुख्यतः ग्रेनाइट खनन के कारण आवासीय खतरे से जूझ रही है।
Q. देश का प्रथम स्वदेशी रूप से विकसित वायु ड्रॉपपबल कंटेनर है ?
- SAHAYAK-NG
- SAHAYAK-NP
- UDAN-NG
- UDAN-NP
भारतीय वायु सेना और डीआरडीओ द्वारा संयुक्त रूप से विकसित SAHAYAK-NG देश का प्रथम पूर्णतया स्वदेशी वायु ड्रॉपपबल कंटेनर है। यह 50 किलोग्राम तक के पेलोड को ले जाने में सक्षम है। यह मुख्यतः जीपीएस सुविधा से लैस है। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह पहल लगभग 2000 किलोमीटर से अधिक दूरी पर तैनात भारतीय जहाजों को महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग उपकरण उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि वर्तमान समय में LAPES एक उच्च वेग एयरड्रॉप सिस्टम है।
Q. स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) के तहत “ODF++ मानदंड” से तात्पर्य है ?
- मल और कीचड़ का सुरक्षित निस्तारण
- खुले में शौच या मूत्रत्याग नहीं करना
- सार्वजनिक शौचालयों का उचित रखरखाव
- उपरोक्त सभी
2 अक्तूबर, 2014 को महात्मा गांधी की 145वीं जयंती के अवसर पर राजघाट, नई दिल्ली से स्वच्छ भारत अभियान शुरु किया गया। इस अभियान में दो उप-अभियान स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) तथा स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) सम्मिलित हैं। SBM-U के तहत ODF++ मानदंड में शौचालयों से मल और कीचड़ का सुरक्षित निस्तारण करने पर ध्यान दिया जाता है।
Q.वह देश, जिसके द्वारा अन्तरमहाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्र अवांगर्ड (Avangard) मिसाइल का परीक्षण किया गया ?
- रूस
- अमेरिका
- फ्रांस
- उत्तर कोरिया
इंटरकॉन्टिनेंटल हाइपरसोनिक मिसाइल “अवांगर्ड (Avangard)” रूस के “मॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ थर्मल टेक्नोलॉजी” द्वारा विकसित की गई है। इसे पहले ओब्जेक्ट 4202 , यू -71 और यू -74 के रूप में जाना जाता रहा है। यह हाइपरसोनिक मिसाइल आवाज की गति से 27 गुना (विश्व की सबसे तेज) तेज उड़ान भरने में सक्षम है।
Q. वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (Global Terrorism Index) जारी किया जाता है ?
- Institute for Economics and Peace
- Center for Strategic and International Studies
- International Peace Institute
- Open Society Foundations
Institute for Economics and Peace (अर्थशास्त्र और शांति के लिए संस्थान) एक वैश्विक थिंकटैंक है। जिसका मुख्यालय सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में स्थापित है। यह थिंकटैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर के जोखिमों का विश्लेषण कर वैश्विक और राष्ट्रीय शांति सूचकांकों को विकसित करता है। Institute for Economics and Peace की मुख्य संपत्ति ग्लोबल पीस इंडेक्स (GPI) है, जिसे अब शांति को मापने में बेंचमार्क अध्ययन माना जाता है।
Comments