Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देश का प्रथम स्वदेशी रूप से विकसित वायु ड्रॉपपबल कंटेनर है ?

Current Affairs Q. देश का प्रथम स्वदेशी रूप से विकसित वायु ड्रॉपपबल कंटेनर है ?

Q. कोलार लीफ-नोस बैट (Kolar Leaf-Nosed Bat) निम्नलिखित में से किस राज्य में पाया जाता है ? कर्नाटक आंध्र प्रदेश तेलंगाना मध्य प्रदेश कोलार लीफ-नोस बैट (Kolar Leaf-Nosed Bat) कर्नाटक के कोलार जिले की गुफाओं में पाए जाने वाली विलुप्त प्राय चमगादड़ प्रजाति है। प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (International Union for Conservation of Nature) द्वारा इस प्रजाति को गंभीर रूप से लुप्त प्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया है। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह प्रजाति मुख्यतः ग्रेनाइट खनन के कारण आवासीय खतरे से जूझ रही है। Q. देश का प्रथम स्वदेशी रूप से विकसित वायु ड्रॉपपबल कंटेनर है ? SAHAYAK-NG SAHAYAK-NP UDAN-NG UDAN-NP भारतीय वायु सेना और डीआरडीओ द्वारा संयुक्त रूप से विकसित SAHAYAK-NG देश का प्रथम पूर्णतया स्वदेशी वायु ड्रॉपपबल कंटेनर है। यह 50 किलोग्राम तक के पेलोड को ले जाने में सक्षम है। यह मुख्यतः जीपीएस सुविधा से लैस है। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह पहल लगभग 2000 किलोमीटर से अधिक दूरी पर तैनात भारतीय जहाजों को महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग उपकरण उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा। हमें ध्यान द...