Skip to main content

Financial Literacy Week Which Indian Organization Is Initiative?

वित्तीय साक्षरता सप्ताह किस भारतीय संगठन की पहल है?
 

उत्तर – भारतीय रिज़र्व बैंक
 

**भारतीय रिज़र्व बैंक 3 जून से 7 जून, 2019 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 के रूप में मना रहा है। इस वर्ष की थीम “किसान और वे किस प्रकार औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं” है। 
**इस सप्ताह के दौरान देश के किसानों को वित्तीय साक्षरता प्रदान की जायेगी तथा उन्हें विभिन्न वित्तीय पहलुओं से अवगत करवाया जायेगा। भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को अपनी ग्रामीण शाखाओं में वित्तीय साक्षरता से सम्बंधित पोस्टर व अन्य जानकारी युक्त सामग्री प्रदर्शित करने के लिए कहा है। 
**इसके अलावा दूरदर्शन तथा आल इंडिया रेडियो पर भी वित्तीय साक्षरता के बारे में प्रचार किया जाएगा।

Comments