Skip to main content

Posts

Showing posts with the label gk

Which Football Team won the Champions League Trophy 2019?

किस फुटबॉल टीम ने चैंपियंस लीग ट्राफी 2019 को अपने नाम किया?   उत्तर – लिवरपूल   **इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने प्रतिष्ठित चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया है, लिवरपूल ने फाइनल में टॉटेनहम हॉटस्पर को 2-0 से हराया। इस मैच में लिवरपूल के लिए ओरिगी और मोहम्मद सालाह ने गोल किये। **लिवरपूल इंग्लैंड का एक फुटबॉल क्लब है, यह क्लब इंग्लैंड की विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल लीग “प्रीमियर लीग” में हिस्सा लेता है। लिवरपूल विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉल क्लब्स में से एक माना जाता है। लिवरपूल फुटबॉल क्लब की स्थापना 3 जून, 1892 को की गयी थी। लिवरपूल अब तक 6 यूरोपीय कप, 3 UEFA कप, 3 UEFA सुपर कप, 18 लीग खिताब, 7 FA कप, 8 लीग कप तथा 1 फुटबॉल लीग सुपर कप जीत चुका है। मौजूदा समय में लिवरपूल के लिए मोहम्मद सालाह, दिवोक ओरिगी, वर्जिल वान दिक, रोबेर्टो फर्मिनियो, शाकिरी, सादियो माने जैसे खिलाड़ी खेलते हैं।

Who was the National Security Advisor (NSA) recently appointed?

हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) किसे नियुक्त किया गया?   उत्तर – अजीत डोवल   **अजीत डोवल को पुनः देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है, उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। उन्हें केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के बराबर का रैंक प्रदान किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दी। इससे पहले उन्हें मई 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था। **अजीत डोवल का जन्म 20 जनवरी, 1945 को हुआ था। वे 1968 में केरल कैडर में आईपीएस के रूप में शामिल हुए थे। वे मिजोरम और पंजाब में उग्रवादी विरोधी ऑपरेशन में काफी सक्रिय रहे। वे एक दशक तक इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत्त रहे। डोवल जनवरी, 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निर्देशक के सेवानिवृत्त हुए थे। मई, 2014 में उन्हें देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था।  ** अजीत डोवल पुलिस मैडल जीतने वाले सबसे युवा पुलिस अफसर बने थे। उन्हें पुलिस में 6 वर्ष की सेवा के बाद ही पुलिस मैडल प्रदान किया गया था। बाद में अजीत दोवल को राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया गया। 1988 म...

Recently a draft National Education Policy has been entrusted to the Union Human Resource Development Minister, who is the chairman of the committee?

हाल ही में एक समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपा गया है, इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं?   उत्तर – डॉ. कस्तूरीरंगन   **इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में समिति ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को सौंपा। इस ड्राफ्ट में शिक्षा में सुधार लाने के लिए कई अनुशंसाएं की गयी हैं।  **इसमें राष्ट्रीय शिक्षा आयोग की स्थापना किये जाने की अनुशंसा की गयी है। इस प्रारूप में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने पर भी नियंत्रण किये जाने के लिए कहा गया है। विशेषज्ञ पैनल ने अध्यापक शिक्षा में वृहत स्तर पर परिवर्तन करने की अनुशंसा की है।  **इस पैनल के अनुसार अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों को बड़े बहु-क्षेत्रीय विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। इसमें गणित, खगोलशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, योग, वास्तुकला, औषधि, शासन, राजनीती, समाज इत्यादि में भारत के योगदान के टॉपिक को शामिल किये जाने की अनुशंसा की गयी है। ...

Who became the first spinner in the world to score first-innings in ODI cricket World Cup?

एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में पहला ओवर डालने वाले विश्व के पहले स्पिनर कौन बने?   उत्तर – इमरान ताहिर   **दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में पहला ओवर डालने वाले पहले स्पिन गेंदबाज़ बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गये पहले मैच में प्रथम ओवर डाला।  **इमरान ताहिर विश्व कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं, उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है।

Financial Literacy Week Which Indian Organization Is Initiative?

वित्तीय साक्षरता सप्ताह किस भारतीय संगठन की पहल है?   उत्तर – भारतीय रिज़र्व बैंक   **भारतीय रिज़र्व बैंक 3 जून से 7 जून, 2019 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 के रूप में मना रहा है। इस वर्ष की थीम “किसान और वे किस प्रकार औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं” है।  **इस सप्ताह के दौरान देश के किसानों को वित्तीय साक्षरता प्रदान की जायेगी तथा उन्हें विभिन्न वित्तीय पहलुओं से अवगत करवाया जायेगा। भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को अपनी ग्रामीण शाखाओं में वित्तीय साक्षरता से सम्बंधित पोस्टर व अन्य जानकारी युक्त सामग्री प्रदर्शित करने के लिए कहा है।  **इसके अलावा दूरदर्शन तथा आल इंडिया रेडियो पर भी वित्तीय साक्षरता के बारे में प्रचार किया जाएगा।