Skip to main content

HSSC HARYANA POLICE CONSTABLE STUDY MATERIAL PART 1

Q. साल 2016 में 19वाँ सार्क (SAARC) सम्मेलन का मेजबान राष्ट्र कौन है ?

(A) नेपाल

(B) श्रीलंका

(C) पाकिस्तान

(D) अफगानिस्तान

Answer – C

Q. हमारे केन्द्रीय गृह मंत्री कौन हैं ?

(A) अरुण जेटली

(B) सुषमा स्वराज

(C) राजनाथ सिंह

(D) वेंकैया नायडू

Answer – C

Q. ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि का प्रावधान हरियाणा में किया गया है ?

(A) चार करोड़

(B) तीन करोड़

(C) पाँच करोड़

(D) छ: करोड़

Answer – D

Q. किस साम्राज्य का तुंगभद्रा नदी ने सम्पोषण किया ?

(A) चोला

(B) विजयनगर

(C) वकाटंका

(D) पांड्या

Answer – B

Q. ये सब कौन हैं ?

. जी डी बिरला

. अंबालाल साराभाई

. बालचंद हिराचंद

(A) वे भारत के सामाजिक आंदोलन के प्रमुख सदस्य थे।

(B) वे भारतीय उद्योगपति थे

(C) वे राष्ट्रवादी नेता थे

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – B

Q. रणदीप हुड्डा की ख्याति किस विद्या के कारण है ?

(A) स्वांग परम्परा

(B) अभिनय

(C) खेलकूद

(D) समाज सेवा

Answer – B

Q. राजू ने पश्चिमी की ओर चलना आरम्भ किया। वह दाहिनी ओर मुड़ा, फिर दाहिनी ओर मुड़ाऔर आखिर में बायीं ओर मुड़ा। अब वह किस दिशा में चल रहा है ?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पश्चिम

(D) पूरब

Answer – A

Q. यदि LOSE को कूट में 1357 और GAIN को 2468 लिखा जाता है, तो 84615 संख्या क्या दर्शाएगी ?

(A) NAILS

(B) SNAIL

(C) LANES

(D) SLAIN

Answer – A

Q. हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है

(A) 7°C

(B) 12°C

(C) 15°C

(D) 20°C

Answer – B

Q. कुछ समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं, उसी आधार पर प्रश्न में हल न किए गए समीकरण के लिए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

a= 12 (390) 8, b = 7(134) 5,c=5 (?) 12

(A) 299

(B) 289

(C) 279

(D) 280

Answer – C

Comments