Q. साल 2016 में 19वाँ सार्क (SAARC) सम्मेलन का मेजबान राष्ट्र कौन है ? (A) नेपाल (B) श्रीलंका (C) पाकिस्तान (D) अफगानिस्तान Answer – C Q. हमारे केन्द्रीय गृह मंत्री कौन हैं ? (A) अरुण जेटली (B) सुषमा स्वराज (C) राजनाथ सिंह (D) वेंकैया नायडू Answer – C Q. ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि का प्रावधान हरियाणा में किया गया है ? (A) चार करोड़ (B) तीन करोड़ (C) पाँच करोड़ (D) छ: करोड़ Answer – D Q. किस साम्राज्य का तुंगभद्रा नदी ने सम्पोषण किया ? (A) चोला (B) विजयनगर (C) वकाटंका (D) पांड्या Answer – B Q. ये सब कौन हैं ? . जी डी बिरला . अंबालाल साराभाई . बालचंद हिराचंद (A) वे भारत के सामाजिक आंदोलन के प्रमुख सदस्य थे। (B) वे भारतीय उद्योगपति थे (C) वे राष्ट्रवादी नेता थे (D) उपर्युक्त सभी Answer – B Q. रणदीप हुड्डा की ख्याति किस विद्या के कारण है ? (A) स्वांग परम्परा (B) अभिनय (C) खेलकूद (D) समाज सेवा Answer – B Q. राजू ने पश्चिमी की ओर चलना आरम्भ किया। वह दाहिनी ओर मुड़ा, फिर दाहिनी ओर मुड़ाऔर आखिर में बायीं ओर मुड़ा। अब वह किस दिशा में चल रहा है ? (A) उत्तर (B) दक्षिण (C) ...