Skip to main content

current affairs questions 04-01-2021

यदि आप भी सरकारी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान को जानने की जरुरत है। यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान करते हैं, ताकि आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा जनरल नॉलेज सबजेक्ट में पूरे अंक प्राप्त कर सकें।  

महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न   

Q :  उत्तर प्रदेश कैडर के 1986 बैच के रिटायर्ड अफसर उमेश सिन्हा को किस पद के लिए नियुक्त किया गया है?

(A) उप चुनाव आयुक्त

(B) चुनाव आयुक्त

(C) उप शिक्षा आयुक्त

(D) उप गृह आयुक्त

Correct Answer : A

Q :  मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?

(A) बिल गेट्स

(B) रत्न टाटा

(C) अनिल अंबानी

(D) झोंग शानशान (चीन)

Correct Answer : D

Q :  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ रूपए की ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है?

(A) 4673 करोड़

(B) 5573 करोड़

(C) 4578 करोड़

(D) 4573 करोड़

Correct Answer : D

Q :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के किस शहर में एम्स की आधारशिला रखेंगे?

(A) लखनऊ

(B) राजकोट

(C) जयपुर

(D) चंडीगढ़

Correct Answer : B

Q :  तमिलनाडु राज्य ने अपने 38वें जिले के रूप किसे मान्यता दी है?

(A) रूप नगर

(B) मायिलादुतुरई

(C) लंका

(D) मद्रास

Correct Answer : B

Q :  कांग्रेस के किस वरिष्ठ नेता का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) बूटा सिंह

(B) टी नटराजन

(C) राजराजन

(D) मेघा श्रीवास्तव

Correct Answer : A

Q :  आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कौन सा बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान पर पहुँच गए हैं?

(A) टी नटराजन

(B) राजराजन

(C) केन विलियम्सन

(D) मेघा श्रीवास्तव

Correct Answer : C

Comments