Q. “राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल अकादमी” की स्थापना की जाएगी ? पुणे चंडीगढ़ भोपाल नागपुर हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर जिले में “राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल अकादमी” की आधारशिला रखी। यह विश्व स्तरीय अकादमी विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) की स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी। Q . वह वन्यजीव, जिसके पुनर्वास हेतु बिहार के भागलपुर वन प्रभाग में पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया ? चीता कछुआ बार्किंग हिरण भालू बिहार सरकार द्वारा भागलपुर वन प्रभाग में कछुओं के लिए प्रथम पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। यह राज्य में मीठे पानी में रहने वाले कछुए के पुनर्वास के लिए प्रथम सेवा केंद्र होगा। ज्ञात रहे कि भागलपुर में गंगा नदी में पानी का पर्याप्त प्रवाह कछुआ पुनर्वास केंद्र के लिए सहयोगी है। Q. वह प्रथम राज्य सरकार, जिसके द्वारा राज्य भूमि रिकॉर्ड को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से एकीकृत किया गया ? महाराष्ट्र तेलंगाना केरल गुजरात हाल ही में ...