1. पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है
(A) EDSAC
(B) UNIVAC
(C) ENIAC
(D) EDVAC
Answer -C
2.सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Answer -D
3. निम्नलिखित में से कौन-सा www का सही रूप है?
(A) window world wide
(B) web working window
(C) world working web
(D) world wide web
Answer -D
4. सी. पी. यू. का क्या अर्थ है?
(A) सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट
(B) कंट्रोल प्रोग्राम यूसेज
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(D) कंट्रोल प्रोग्राम यूनिट
Answer -C
5. निम्नलिखित उत्पादों में से कौन सा उत्पाद पेन्टियम’ (Pentium) ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है?
(A) मोबाइल चिप
(B) कम्प्यूट चिप
(C) कम्प्यूटर
(D) माइक्रोप्रोसेसर
Answer -D
6. www के आविष्कारक तथा संस्थापक है
(A) ली. एन. फियोंग
(B) बिल गेट्स
(C) टिम बर्नर्स ली
(D) एन. रसेल
Answer -C
7. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?
(A) साइबर स्पेस
(B) अपलोड
(C) प्रकाश भण्डारण
(D) मोडेम
Answer -C
8. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (Input device) है
(A) माऊस
(B) ट्रेक बॉल
(C) स्केनर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -A
9. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
(A) मार्कोनी
(B) एलन एम. टूरिंग
(C) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -B
10. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर में क्या था?
(A) स्मृति
(B) अर्द्धचालक स्मृति
(C) ट्रान्जिस्टर क्रोड
(D) वाल्व
Answer -D
11. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आम तौर पर कम्प्यूटर का ‘ब्रेन’ कहते हैं?
(A) CPU
(B) सेकेंडरी स्टोरेज
(C) RAM चिप
(D) डाटा इनपुट
Answer -A
12. किसी प्रोग्राम में ‘बग’ (Bug) क्या होता है?
(A) स्टेटमेंट
(B) एरर
(C) सिग्नेचर
(D) b और c दोनों
Answer -B
13. अनुपम क्या है?
(A) एक शोध संस्थान
(B) एक सुपर कम्प्यूटर
(C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
(D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
Answer -B
14. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?
(A) चिप्स
(B) अनुपम
(C) परम पदम
(D) फ्लोसाल्वर मार्क
Answer -B
15. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है
(A) आठ द्विआधारी अंकों का
(B) दो द्विआधारी अंकों का
(C) आठ दशमलव अंकों का
(D) दो दशमलव अंकों का
Answer -A
16. इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते हैं, जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
(A) इन्स्ट्रक्टर
(B) प्रोग्राम
(C) कम्पाइलर
(D) मेन्टर
Answer -B
17. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?
(A) C-DAC
(B) IIT, कानपुर
(C) BARC
(D) IIT, दिल्ली
Answer -A
18. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है
(A) रिकार्ड
(B) फाइल
(C) बिट
(D) बाइट
Answer -D
19. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?
(A) RAM
(B) ROM
(C) CPU
(D) CD-ROM
Answer -B
20. निम्न में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है?
(A) इंकजेट मुद्रक
(B) प्लॉटर
(C) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता
(D) स्पीकर
Answer -C
Comments