1. पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है (A) EDSAC (B) UNIVAC (C) ENIAC (D) EDVAC Answer -C 2.सबसे तेज कंप्यूटर होता है ? (A) मिनी कंप्यूटर (B) माइक्रो कंप्यूटर (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर (D) सुपर कंप्यूटर Answer -D 3. निम्नलिखित में से कौन-सा www का सही रूप है? (A) window world wide (B) web working window (C) world working web (D) world wide web Answer -D 4. सी. पी. यू. का क्या अर्थ है? (A) सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट (B) कंट्रोल प्रोग्राम यूसेज (C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (D) कंट्रोल प्रोग्राम यूनिट Answer -C 5. निम्नलिखित उत्पादों में से कौन सा उत्पाद पेन्टियम’ (Pentium) ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है? (A) मोबाइल चिप (B) कम्प्यूट चिप (C) कम्प्यूटर (D) माइक्रोप्रोसेसर Answer -D 6. www के आविष्कारक तथा संस्थापक है (A) ली. एन. फियोंग (B) बिल गेट्स (C) टिम बर्नर्स ली (D) एन. रसेल Answer -C 7. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है? (A) साइबर स्पेस (B) अपलोड (C) प्रकाश भण्डारण (D) मोडेम Answer -C 8. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (Input device) है (A...