कहाँ की विधानसभा में सर्वसम्मति से ‘UCC’ के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है? CURRENT AFFAIRS BY SNRESULT
प्रश्न. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 4373 ग्राम पंचायतों में ‘सीएसपी प्लस’ बैंकिंग आउटलेट खोलने की घोषणा की है?
उत्तर: ओडिशा
प्रश्न. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने किसके चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
उत्तर: ‘ERMED कंसोर्टियम
प्रश्न. हाल ही में किस कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)’ ने निवेशक सारथी वैन लॉन्च की है?
उत्तर: IEPFA
प्रश्न. हाल ही में किसने नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज 2023 लॉन्च किया है?
उत्तर: ‘AIM और ISRO’
प्रश्न. हाल ही में कहाँ के राज्य सरकार के मंत्रिमंडल ने जल पर्यटन और साहसिक खेल नीति 2023 को मंजूरी दी है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश
प्रश्न. हाल ही में किसको अफ्रीका में हेल्थकेयर विस्तार के लिए ‘ग्लोबल लीडर अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: ‘जयेश सैनी’
प्रश्न. हाल ही में किस – किस देश ने द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार पर विदेश कार्यालय परामर्श आयोजित किया है?
उत्तर: भारत और अंगोला
प्रश्न. हाल ही में घोषणा की गई है कि भारत में कितने और ‘हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा’ सुविधा शुरू की जाएगी?
उत्तर: 6
प्रश्न. हाल ही में कहाँ की विधानसभा में सर्वसम्मति से ‘UCC’ के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है?
उत्तर: केरल
प्रश्न. हाल ही में कहाँ में ‘मैपिंग तिब्बत प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया है?
उत्तर: हिमाचल प्रदेश
अब आप घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते हैं आप हमें whatsapp पर डाक्यूमेंट्स भेज दें आपका फॉर्म भर के पीडीएफ बना के आपको whatsapp और ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा ,PAYMENT आप हमें गूगलपे,फोनपे,paytm या बैंक ट्रांसफर से भेज सकते हैं ,आप हमें whatsapp या कॉल पर संपर्क कर सकते हैं ,संपर्क करें विकास खुराना 9034151090
Comments