Q.वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा “स्थानांतरण एवं नियुक्ति नीति-2020” नीति के तहत सरकारी विद्यालयों को तीन श्रेणी में बांटा गया ?
- अरुणाचल प्रदेश
- राजस्थान
- पंजाब
- छत्तीसगढ़
हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा “स्थानांतरण एवं नियुक्ति नीति-2020” नीति के तहत सरकारी विद्यालयों को तीन श्रेणी में बांटा गया। इस नीति के तहत सभी सरकारी विद्यालयों का वर्गीकरण हार्ड(Hard), मीडियम (Medium) और सॉफ्ट (Soft) श्रेणियों में किया जाएगा।
Q. फारस की खाड़ी तथा मध्य एशियाई देशों के बीच माल परिवहन का संबंध निम्नलिखित में से किस समझौते से है ?
- अश्गाबात
- बेरूत
- ट्यूनिस
- दोहा
अश्गाबात समझौता फारस की खाड़ी तथा मध्य एशियाई देशों के बीच माल परिवहन से संबंधित एक व्यापारिक परिवहन समझौता है। यह समझौता ईरान की चाबहार परियोजना और अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा परियोजना के बीच की कड़ी है। इसका नाम तुर्केमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात पर पड़ा है।
Q. वह देश, जिसके द्वारा हाल ही में “यातना और अन्य क्रूर, अमानवीय या सजा के विरुद्ध यूएन कन्वेंशन” पर हस्ताक्षर किए गए ?
- मालदीव
- बांग्लादेश
- साइप्रस
- डेनमार्क
26 जून, 1987 को “यातना और अन्य क्रूर, अमानवीय या सजा के विरुद्ध यूएन कन्वेंशन” प्रभाव में आया था। यह कन्वेंशन राज्यों को अपने क्षेत्राधिकार के अंदर किसी भी क्षेत्र में यातना को रोकने के लिये प्रभावी उपाय करने की आवश्यकता पर बल देता है। हाल ही में मालदीव राष्ट्रपति द्वारा संबंधित यूएन कन्वेंशन को अपनाने संबंधी घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस यूएन कन्वेंशन पर भारत ने 14 अक्तूबर, 1997 को हस्ताक्षर किये थे।
Q. नासा द्वारा अनुमोदित “आर्टेमिस” मिशन का प्रमुख कार्य क्षेत्र है ?
- चंद्रमा
- मंगल
- सौरमंडल खोज
- क्षुद्रग्रह
हाल ही में अमेरिका स्थित नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने अपनी आगामी “आर्टेमिस” कार्यक्रम के लिए कैलेंडर का अनावरण किया। यह मिशन पिछले 50 वर्षों में पहली बार चंद्रमा गए अंतरिक्ष यात्रियों को लौटाएगा, जिसमें आठ अनुसूचित प्रक्षेपण और 2024 तक चंद्र कक्षा में एक मिनी-स्टेशन शामिल है।
Q. भारत का प्रथम विद्युत क्षेत्र में कौशल विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा ?
- गुरुग्राम, हरियाणा
- जयपुर, राजस्थान
- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- उदयपुर, राजस्थान
Comments