इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत गणतंत्र दिवस परेड में इंडियन एयरफोर्स की झांकी का हिस्सा होंगी।
वह भारतीय वायुसेना की तरफ से निकाली जाने वाली झांकी का हिस्सा होंगी जिसकी थीम मेक इन इंडिया है। इस साल राफेल फाइटर जेट भी पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने जा रहा है।
वर्तमान में, भावना राजस्थान में तैनात हैं और मिग -21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाती हैं। गौरतलब हैं की उन्हें 2016 में पहली महिला फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। तब से 10 महिलाओं को भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस वर्ष होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायुसेना एलसीए तेजस, लाइट कॉमबैट हेलिकॉप्टर, रोहिणी रडार, आकाश मिसाइल और सुखोई 30MKI का प्रदर्शन करेगी। इस दौरान विंटेज विमान डकोट का भी प्रदर्शन किया जाएगा जिसनें 1971 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी
Comments