अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन को प्रमुख रणनीतिक साझेदार करार दिया हैं। अमेरिका की तरफ से यह घोषणा व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी ने की। उन्होंने कहा की अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात एवं किंगडम आफ बहरीन को अमेरिका के प्रमुख रणनीतिक सहयोगी के रूप में घोषित कर रहे हैं। गौरतलब हैं कि यह दोनों देश पिछले 30 वर्षों में संयुक्त राज्य के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा रहे हैं।
रणनीतिक साझेदार की श्रेणी में शामिल होने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका, बहरीन राज्य और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मौजूदा संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
यह समझौता अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन के बीच साझेदारी के एक नए स्तर को प्रदर्शित करता है तथा आर्थिक और सुरक्षा सहयोग के लिए एक स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है।
गौरतलब हैं की यह फैसला ऐसे समय लिया गया हैं जब अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
Comments