Recently a draft National Education Policy has been entrusted to the Union Human Resource Development Minister, who is the chairman of the committee?
हाल ही में एक समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपा गया है, इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं? उत्तर – डॉ. कस्तूरीरंगन **इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में समिति ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को सौंपा। इस ड्राफ्ट में शिक्षा में सुधार लाने के लिए कई अनुशंसाएं की गयी हैं। **इसमें राष्ट्रीय शिक्षा आयोग की स्थापना किये जाने की अनुशंसा की गयी है। इस प्रारूप में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने पर भी नियंत्रण किये जाने के लिए कहा गया है। विशेषज्ञ पैनल ने अध्यापक शिक्षा में वृहत स्तर पर परिवर्तन करने की अनुशंसा की है। **इस पैनल के अनुसार अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों को बड़े बहु-क्षेत्रीय विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। इसमें गणित, खगोलशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, योग, वास्तुकला, औषधि, शासन, राजनीती, समाज इत्यादि में भारत के योगदान के टॉपिक को शामिल किये जाने की अनुशंसा की गयी है। ...