Skip to main content

Posts

Showing posts with the label computer-gk

What is Web Android - Android क्या है ?

एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है बिलकुल वैसे ही जैसे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज या लाइनक्स होता है । Android बस एक Version है Linux operating system का जिसे ऐसे Design किया गया था Mobile को नजर में रखते हुए ताकि इसमें Mobile के Functions और Application को आसानी से Run किया जा सके। एंड्रॉयड लाइनक्स कर्नेल पर ही आधारित है और यह गूगल के द्वारा नियंत्रित है । इसमें में मोबाइल गेम, कैमरा आदि अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिनके कारण एन्ड्रॉयड वर्तमान समय में सर्वाधिक उपयोग होने वाला प्रचालन तन्त्र बन गया है।मोबाइल में सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है। Android operating System की ख़ास बात यह है की यह एक फ्री और open-source operating सिस्टम है यानी इसके लिए हमें अलग से पैसे देने नहीं पड़ते यह हमारे मोबाइल के साथ ही आता है और इसका source कोड कोई भी देख सकता है। एन्ड्रॉयड का विकास मुख्य रूप से स्पर्श पटल (टच स्क्रीन) मोबाइल के लिये किया गया था जिसे प्रायः स्मार्टफोन भी कहा जाता है, किन्तु इसका प्रयोग टेबलेट कंप्यूटर में भी किया जाता है और अब कार, टीवी, कलाई घड़ियों, नोटबुक, गेमिंग...

What is Web Hosting - Web Hosting क्या है ?

Web Hosting का सिंपल मतलब है Internet पर एक जगह लेना जिसपर हम अपनी website को रख सकें और हमारी Website को दुनिया भर में इन्टरनेट के जरिये कहीं से भी Access किया जा सके। इस जगह को हम Web Server कहकर refer करते हैं Web server एक Computer ही होता है जो हमारे Computer से थोडा ज्यादा powerful और 24x7 इन्टरनेट से connected रहता है ये Server कई तरह के होते हैं और अभी हम इनमें से ही एक type के बारे में बात कर रहे है।  

What is Web Design - Web Design क्या है ?

Web design एक process है जिसमें हम website बनाने के लिये विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रख कर planning करते हैं और उसके बाद उस plan के अनुसार website को आकार-प्रकार व रंग रूप प्रदान करते हैं। Website design करते समय उसके सिर्फ़ रंग रूप पर ही ध्यान नही दिया जाता बल्कि वेबसाईट में उपलब्ध जितने भी जानकारियां व contents हैं वे user को कैसे दिखाई देंगे और काम कैसे करेंगे इस बात का भी ध्यान रखा जाता है। Website के structure या ढांचे को ही उसका layout कहा जाता है, layout डिजाईन करते समय वेबसाइट के अलग-अलग sections जैसे header, sidebar, content, footer आदि के height-width, position आदि को ध्यान में रख कर structure को कुछ ऐसे design किया जाता है कि हम अपने site के information को सही तरीके से user को present कर पायें।

What is Function Key - Function Key क्या है ?

computer का keyboard एक बहुत ही महत्वपूर्ण input device है, और यदि हमें कोई भी वाक्य या sentence टाइप करना हो तो बिना इसके हम टाइप नहीं कर सकते है computer के कीबोर्ड में ऊपर F1 से लेकर F12 तक के कुल 12 function keys होते है । Function Keys का उपयोग इस तरह से है :- F1 Function key का यूज़ :-   ये कंप्यूटर का सबसे पहला Function keys है ।अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में F1 key को press करते है तो आपको किसी सॉफ्टवेर के बारे में जानना है तो आप F1 को दबा कर उसके हेल्प फाइल को ओपन कर सकते है. F2 Function key का यूज़ :-   इस फोल्डर के इस्तेमाल से आप किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम बदल सकते है। किसी भी फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करके जैसे ही आप F2 को प्रेस करते है तो उसके बाद आप फाइल का नाम बदल सकते है । F3 Function keys का यूज़ :-   इस फंक्शन को प्रेस करके आप विंडो सर्च मेनू ला सकते हैं आप F3 प्रेस कर के कुछ सर्च करना चाहते है कोई वेबपेज या डॉक्यूमेंट में स्पेसिफिक वर्ड तो आप F3 फंक्शन कीज(Function keys) प्रेस कर के सर्च कर सकते है । Function key का यूज़ :-   इस फ...

What is Unicode - Unicode क्या है ?

अगर एक वाक्य में कहा जाए तो Unicode एक encoding standard है ।अगर Computer की कार्य प्रणाली को समझा जाए तो हम जानेंगे की कंप्यूटर अपने सभी काम binary digits (0 और 1) और उनकी calculations के आधार पर ही करते हैं । यह कंप्यूटर की मुख्य भाषा भी होती है जिसे मशीन language भी कहते हैं । बाद में इन्हे Calculations के जरिये अलग-अलग Number Systems में convert किया जाता जैसे Octal, Decimal और आखिर में Hexadecimal और यही Hexadecimal numbers मिलकर एक विशेष समूह बनाते है जैसे '1FFF' जिसे Unicode द्वारा convert करके एक शब्द या Symbol की तरह दिखाया जाता है और कन्वर्ट करने की इस प्रक्रिया को Encoding कहा जाता है । अगर आप Technology से किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं (Mobile, Computer आदि के जरिये) तो आप भी Unicode का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि यह अब एक standard बन चुका है।

What is Stock Android - Stock Android क्या है ?

Stock android, android operating system का वो Version होता है, जिसमे कोई भी मॉडिफिकेशन नहीं किया गया होता है। Stock android को Pure Android भी कहते है। पहले इस Stock android को nexus फ़ोन में इस्तेमाल किया जाता था । लेकिन अब गूगल नेक्सस के आलावा भी बहुत सी कम्पनी इस Stock android का इस्तेमाल कर रही है । Stock android जो की एंड्राइड का ऑफिसियल सोर्स कोड होता है। उसे इस हिसाब से बनाया गया होता है की वह किसी भी बेसिक फ़ोन पर बहुत ही अच्छे तरीके से चल सके, और काम कर सके। इसमे फालतू के एप्प नहीं होते है। जिससे Stock android फ़ोन में काफी स्मूथ चलता है। गूगल सभी मोबाइल कंपनी को एंड्राइड का प्योर वर्शन ही देता है। लेकिन यह कम्पनी बाद में इसे में अपने जरुरत के हिसाब में और कस्टमर के जरुरत के मुताबिक बहुत सारे परिवर्तन करते है जैसे इंटरफ़ेस चेंज करते है। उसमे कुछ फीचर ऐड कर देता है, और भी बहुत सी चीज़े मॉडिफाई कराती है और अपना एक अलग custom rom बनती है जिसे फ़ोन में डाल कर बेचती है। Pure Android Ya Stock Android के फायदे निम्नलिखित है :- गूगल द्वारा जो भी android OS, securirty patch, या अपड...

What is SQL - SQL क्या है ?

SQL का full form Structured Query Language है। इसके S-Q-L या कभी-कभी See-Quel भी पढ़ा जाता है। यह एक प्रकार का लैंग्वेज है जिसका उपयोग database management में किया जाता है। इस query language के जरिये ही डेटाबेस पर create, insert, search, update, delete जैसे operation perform किये जाते हैं। उदहारण के लिए हमारे पास student नाम का कोई टेबल है और हम ऐसे students का नाम देखना चाहते हैं जिनकी उम्र 20 साल से कम हो तब इसका syntax कुछ इस प्रकार होगा: SELECT name From students WHERE age < 20 जहाँ पर "name" एक कॉलम का नाम है और "students" एक टेबल का नाम है। ऐसे ही हर प्रकार के operation के लिए SQL में अलग-अलग code निर्धारित किये गये हैं। इस language के माध्यम से कुछ कोड लिखे जाते हैं और डेटाबेस में insert, update, delete जैसे operations perform किये जाते हैं।

What is Server - Server क्या है ?

Networking में server एक प्रकार का कंप्यूटर होता है जिसका काम data store करना और network से connected दुसरे computers और devices (जिन्हें client कहा जाता है) को service provide करना होता है। जब client को किसी प्रकार की जानकारी या data की जरूरत होती है तो वह उससे सम्बंधित सर्वर से संपर्क स्थापित करके उसे उस जानकारी को प्राप्त करने के लिए request भेजता है, रिक्वेस्ट मिलते ही सर्वर कुछ जरुरी process करने के बाद क्लाइंट को जवाब में वह डाटा भेज देता है। Server का मतलब किसी hardware से भी हो सकता है या software से भी या यह दोनों भी हो सकते हैं। हार्डवेयर की बात करें तो एक powerful processor और स्टोरेज के लिए hard disk सबसे मुख्य भाग होते हैं वहीं सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये कुछ ऐसे programs होते हैं जो कि सर्वर के हार्डवेयर का सही तरीके से उपयोग करके अलग-अलग प्रकार के functions और services provide करते हैं। सर्वर अधिकतर dedicated होते हैं यानी की ये 24 घंटे हमेशा internet से connected रहते हैं और अधिकतर सिर्फ सर्वर का ही काम करते हैं इसके अलावा इस system से कोई भी दूसरा काम नही लिया ...

What is Router - Router क्या है ?

Technically, Router एक ऐसा Networking Device होता है जो अलग-अलग Devices को एक ही Internet connection से Connect होने के लिए एक माध्यम प्रदान करता है जैसे एक से अधिक Ethernet ports या WiFI। Router में एक dedicated CPU यानी Central Processing Unit और Memory भी होता है जो एक Personal Computer के मुकावले काफी कम होता है लेकिन Router के लिए enough होता है साथ ही इसमें एक Operating System भी होता है जो एक Embedded Operating System होता है यह इसको यह सारे काम करने के लिए सक्षम बनता है।   Router का इस्तेमाल एक ही Network Connection को अलग-अलग Computers के साथ Share करने के लिए किया जाता है उदहारण के लिए एक Home Network में Router का इस्तेमाल घर के अलग-अलग Devices जैसे Desktops, Laptops और Smartphones को एक ही Internet Connection से Connect करने के लिए किया जाता है।

What is Qr Code - Qr Code क्या है ?

QR Code का पूरा नाम (QR Code Full Form in Hindi) Quick Response Code होता हैं । QR Code एक मशीन-पठनीय ऑप्टिकल बारकोड होता हैं. जिसमें किसी विशेष आईटम से संबंधित जानकारी जुडी हुई रहती हैं. यह जानकारी “Hypertext” के रूप में हो सकती हैं. जिसे बारकोड रीडर द्वारा पढा जाता हैं । यह मानक UPC बारकोड से तेज पठनीय तथा ज्यादा मेमोरी क्षमता का होता हैं. इसी कारण यह अन्य बारकोड से अधिक लोकप्रिय और दुनियाभर में इस्तेमाल होता हैं इस बारकोड रीडर में किसी Locator (URLs), Identifier (Person) ओर Tracker (एक प्रकार का कोड) का डाटा छिपा रहता हैं. जो किसी वेबसाईट या फिर मोबाईल एपलिकेशन को खोलता हैं QR Code में जानकारी को Encode (कूट करना) करने के लिए मानक कूट तत्वों का ही उपयोग किया जाता हैं. इन मानक तत्वों में Numbers (1,2,3…), Alphanumeric (a,b,c,4,6, #, $…), Byte/Binary तथा Kanji (चीनी लेखन के वर्ण जिन्हे जापान में इस्तेमाल किया जाता हैं) शामिल होते हैं एक साधारण QR Code की संरचना वर्गाकार बॉक्स जैसी होती हैं । जिसके अंदर सफेद बैकग्राउंड के ऊपर काले वर्गाकार बॉक्स बने रहते हैं । जिसे किसी ईमे...

What is PHP - PHP क्या है ?

PHP का full form "PHP: Hypertext Preprocessor" है यह एक server side scripting language है जिसका उपयोग web development में किया जाता है। Server side scripting यानी PHP में लिखा गया program हमेशा server में run होता है और जो भी output होता है वह HTML page के रूप में convert होकर user के web browser पर display होता है। किसी website के HTML और CSS code को देखा जा सकता है लेकिन PHP के code को user देख नही सकता क्योंकि इसके कोड हमेशा server में रहते हैं और कभी भी client के system तक नही पहुँचते। PHP एक बहुत ही powerful language है और आज internet पर मौजूद लाखों websites PHP का उपयोग कर रहें हैं। लगभग सभी popular CMS जैसे Wordpress, Joomla, Drupal आदि PHP से ही बने हैं। E-commerce हो या social networking की site हर जगह PHP का उपयोग हो रहा है। Facebook की वेबसाइट भी PHP के code से बनी है। 1994 में Rasmus Lerdorf ने अपने online resume वाली website में आने वाले visitors को count करने के लिए PHP को बनाया था जिसे "Personal Home Page Tools" नाम दिया गया था। PHP असल में...

What is PhonePe - PhonePe क्या है ?

PhonePe एक मोबाईल पेमेंट एप हैं, जिसका इस्तेमाल मनी ट्रांसफर करने, बिल भुगतान, रिचार्ज के लिए किया जा सकता हैं । यह प्रीपैड डिजिटल वॉलेट की सर्विस भी अपने ग्राहकों को मुहैया कराता हैं । जिससे आप तुरंत भुगतान कर सकते हैं । फोनपे Paytm Wallet से थोडा अलग है. यह पेमेंट करने के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता हैं । यानी ग्राहक को फो मगर इन सभी सेवाओं का फायदा आप तभी ले सकते हैं । जब आपके मोबाईल फोन में PhonePe App Install होगा और आपने फोनपे अकाउंट भी बनाया हुआ हैं । phonepe mobile apps एक बहुत ही बढ़िया और अच्छी ऑनलाइन रिचार्ज ऐप भी है। इसे आप किसी भी तरह के DTH या और कोई अन्य रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। यह वैसे तो बहुत ही सिंपल ऐप है दूसरी ऐप के मुकाबले और इसको आप अपने मोबाइल के अंदर बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन पर ऐप को Flipkart ने लॉन्च किया है और यह एक बहुत ही Popular e-wallet एप्स है और यदि आप इस ऐप को एक बार अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर लेते हैं। तो रिचार्ज करवाने के लिए आप किसी दूसरी दुकान या कहीं पर बाहर जाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि...

What is OTP - OTP क्या है ?

OTP का पूरा नाम One Time Password होता हैं और इसे One Time Pin के नाम से भी जाना जाता हैं। OTP एक प्रकार का सुरक्षा कोड (पासवर्ड) हैं जिसके द्वारा यूजर को वैध प्रमाणित किया जाता हैं । यह पासवर्ड केवल एक बार ही इस्तेमाल हो सकता हैं । पारंपरिक पासवर्ड आधारित ऑथेंटिकेशन की तुलना में OTP तेज तथा सुरक्षित है. और विभन्न प्रकार के कार्यों के लिए OTP द्वारा 2-Step-Authentication किया जाता है। यह तरीका यूजर तथा संस्था दोनों के लिए एक दूसरे को जांचने का बेहतरीन साधन हैं। यह पासवर्ड सिस्टम द्वारा ऑटोमेटिक जेनरेट होता हैं। जो संख्या, शब्द, विशेष-चिन्ह आदि की एक 4-8 वर्णों की विशेष श्र्खंला (String) होती हैं। यह विशेष श्र्खंला 10 सैकंड से आधे घंटे तक मान्य रह सकती हैं। इसके बाद यह अवैध हो जाती हैं. और इससे यूजर का प्रमाणीकरण नही किया जा सकता हैं। यूजर का प्रमाणिकरण करने के लिए OTP को यूजर के पास ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों तरीकों से भेजा जाता हैं। डिजिटल रूप में SMS, Email, Messenger का उपयोग होता हैं। और ऑफलाईन के लिए यूजर के पते पर कागज पर छापकर डाक द्वारा भेजा जाता हैं। OTP का उपयोग :- ...

What is Linux Kernal - Linux Kernal क्या है ?

kernal operating system का मुख्य भाग होता है यह वह भाग होता है जो हार्डवेयर से काफी हद तक डायरेक्ट इंटरैक्ट करता है इसमें हर हार्डवेयर के लिए एक special system सॉफ्टवेयर जिसे Driver कहते है होते हैं इसी तरह linux कर्नल भी android का वही भाग है जो हार्डवेयर से सीधे इंटरैक्ट करता है और इसमें सारे हार्डवेयर जैसे Wi-Fi के लिए यी Bluetooth, USB आदि के लिए ड्राइवर्स होते हैं।

What is Cloud Computing - Cloud Computing क्या है ?

Cloud Computing एक ऐसी Technology है जिसका इस्तेमाल करके किसी भी तरह की service को इन्टरनेट के जरिये provide किया जा सकता है वह Service कुछ भी हो सकती है वह फिर चाहे कोई सॉफ्टवेयर हो या server में थोडा सा Storage space दिया जा रहा हो या किसी अन्य प्रकार की सर्विस हो। Cloud Computing का बहुत ही बड़ा उदहारण है Facebook आप Facebook तो काफी हद तक डेली इस्तेमाल करते होंगे Facebook इसी Cloud Computing का एक बहुत ही बड़ा उदहारण है Facebook पर रोजाना कितना सारा Data upload होता है कितने सारे लोग उसको इस्तेमाल करते है इन सभी चीजों को मैनेज करने के लिए Cloud Computing का ही इस्तेमाल किया जाता है। Cloud Computing करने के लिए बहुत सारे servers को एक साथ इस्तेमाल किया जाता है और जिन्हें Cloud Computing providers द्वारा manage किये जाते है इन servers में आपका Data हमेशा save रहता है और इसे आप कभी भी कही से भी और किसी भी device से एक्सेस कर सकते हैं। Cloud computing के तीन अलग-अलग प्रकार है :- IaaS - Infrastructure as a Service :- जैसा की नाम से ही जाहिर है यह Service हमें पूरा Infrastructure ...

What is bootstrap - Bootstrap क्या है ?

Bootstrap एक प्रकार का Framework है जिसे HTML, CSS और Javascript से बनाया गया है जिसका उपयोग Responsive और Mobile Friendly Website बनाने के लिए किया जाता हैं । Bootstrap को Twitter कंपनी के Employee Mark Otto और Jacob Thornton ने अपनी एक टीम के साथ मिलकर बनाया था । शुरुआत में उन्होंने इसे Twitter Blueprint नाम दिया था क्योंकि वे इसे Twitter के लिए एक Internal Tool की तरह उपयोग करना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने इसे 19 अगस्त 2011 में एक open Source Project के रूप में GitHub पर Bootstrap के नाम से Release कर दिया ताकि दुसरे लोग भी इसका Use कर इसका फायदा ले सकें। देखते ही देखते यह बहुत ज्यादा popular हो गया और आज पूरी दुनिया के Developers Responsive Website Design करने के लिए इसका उपयोग करते हैं। वैसे तो इस प्रकार के कई सारे Frameworks हैं लेकिन Bootstrap उनमे से सबसे ज्यादा Popular और सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Framework है। जब कोई वेब डिज़ाइनर Bootstrap से वेबसाइट डिजाईन करता है तब उसे बहुत ज्यादा Coding करने की जरूरत नही पड़ती क्योंकि बूटस्ट्रैप में पहले से ही कई सारे Codes ...

What is bluetooth - ब्लुटूथ क्या है ?

वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसों को आपस में एक-दूसरे से कनेक्ट करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जाता हैं। इन्ही माध्यमों में से एक Bluetooth भी हैं। इसे फाईल शेयरिंग़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Bluetooth एक लघु-रेंज (Short-Range) वायरलेस तकनीक हैं। जिसका उपयोग दो या अधिक ब्लुटूथ डिवाईसों के बीच आपस में कम्प्युनिकेशन स्थापित करने के लिए किया जाता हैं। ब्लुटूथ तकनी को सन 1994 में विकसित किया गया और   1997   में इसे जिम कोर्डेच के विचार पर Bluetooth नामकरण किया गया. इसके द्वारा लगभग 10 मीटर यानि 30 फीट के दायरे में वायरलेस कम्युनिकेशन स्थापित किया जा सकता हैं। ब्लुटूथ रेडियों-तरंग (Radio Waves) के द्वारा दो या अधिक डिवाईसों को आपस में जोडती हैं. जिससे एक छोटे नेटवर्क का निर्माण होता हैं. अब ये डिवाईस इस नेटवर्क के दायरे में रहकर आपस में कम्युनिकेशन कर सकते हैं ब्लुटूथ के फायदें(Advantages of Bluetooth) इसका सबसे बडा फायदा हैं बिना तार के आपस में डिवाईसों को जोड सकते हैं । एक डिवाईस से दूसरे डिवाईस में डाटा आदान-प्रदान कर सकते हैं । अपने कम्प्युटर या ...

What is website - वेबसाइट क्या है ?

वेबसाइट या साईट कई सारे web pages का एक collection होता है। एक वेबसाइट में कई सारे वेब पेज होते हैं और हर एक पेज में अलग-अलग प्रकार की जानकारियाँ होती है । web page दरअसल एक प्रकार का document होता है जिसपर टेक्स्ट, इमेज, विडियो आदि हो सकते हैं। ये सभी pages वेब सर्वर पर मौजूद होते हैं। वेबसाइट के मुख्य पेज को होम पेज कहा जाता है जहाँ पर कई सारे लिंक दिए गये होते हैं जिनपर क्लिक करके हम इन web pages को ओपन कर सकते हैं। हर वेबसाइट का एक unique वेब एड्रेस होता है जिसे URL कहा जाता है और उसी URL यानि एड्रेस के जरिये ही उस वेबसाइट तक पहुँचा जाता है। जैसे हमारी वेबसाइट का एड्रेस http://snresult.blogspot.com/ है और इसी एड्रेस के जरिये आप हमारी वेबसाइट को देख पा रहे हैं। किसी भी वेबसाइट को ओपन करने के लिए एक प्रकार का सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है जिसे ब्राउज़र कहा जाता है। Chrome, Firefox, Opera, UC browser आदि ब्राउज़र के उदाहरण हैं। वेबसाइट मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं: Static website :-  यह simple HTML से कोडिंग करके बनाया जाता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसको बन...

What is E-Commerce - इ कॉमर्स क्या है ?

इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स (Electronic Commerce) इंटरनेट जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर व्यापार करने का एक तरीका है । ई-कॉमर्स के अंतगर्त वस्तुओं या सेवाओं को खरीद या बिक्री इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम जैसे - इंटरनेट के द्वारा होता है । यह इंटरनेट पर व्यापर है । ई-कॉमर्स को व्यापक रूप से इंटरनेट पर उत्पादों की खरीदारी और बिक्री माना जाता है इस तरह से इंटरनेट के माध्यम से सेवाओं और सामानों की बिक्री और खरीद को ही ई-कॉमर्स कहते है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से डेटा या धन दो या दो से अधिक पार्टियों के बीच स्थानांतरित होता है। सीधे शब्दों में कहें, यह ऑनलाइन खरीदारी है वर्तमान में ई-कॉमर्स इंटरनेट के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है । ईकॉमर्स उपभोक्ताओं को समय या दूरी की बिना कोई बाधाओं के साथ वस्तुओं और सेवाओं का इलेक्ट्रॉनिक रूप से आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है । इंटरनेट पर सामान ख़रीदना और बेचना ईकॉमर्स के सबसे लोकप्रिय उदाहरणों में से एक है । इसकी शुरुवात 1960 के दशक से शुरू हुई थी । ईकॉमर्स के उदाहरण :- Online Shopping Electronic Payments Online Auctions Internet Banking Onli...