एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है बिलकुल वैसे ही जैसे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज या लाइनक्स होता है । Android बस एक Version है Linux operating system का जिसे ऐसे Design किया गया था Mobile को नजर में रखते हुए ताकि इसमें Mobile के Functions और Application को आसानी से Run किया जा सके। एंड्रॉयड लाइनक्स कर्नेल पर ही आधारित है और यह गूगल के द्वारा नियंत्रित है । इसमें में मोबाइल गेम, कैमरा आदि अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिनके कारण एन्ड्रॉयड वर्तमान समय में सर्वाधिक उपयोग होने वाला प्रचालन तन्त्र बन गया है।मोबाइल में सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है। Android operating System की ख़ास बात यह है की यह एक फ्री और open-source operating सिस्टम है यानी इसके लिए हमें अलग से पैसे देने नहीं पड़ते यह हमारे मोबाइल के साथ ही आता है और इसका source कोड कोई भी देख सकता है। एन्ड्रॉयड का विकास मुख्य रूप से स्पर्श पटल (टच स्क्रीन) मोबाइल के लिये किया गया था जिसे प्रायः स्मार्टफोन भी कहा जाता है, किन्तु इसका प्रयोग टेबलेट कंप्यूटर में भी किया जाता है और अब कार, टीवी, कलाई घड़ियों, नोटबुक, गेमिंग...