Skip to main content

Posts

Showing posts with the label What is bluetooth

What is bluetooth - ब्लुटूथ क्या है ?

वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसों को आपस में एक-दूसरे से कनेक्ट करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जाता हैं। इन्ही माध्यमों में से एक Bluetooth भी हैं। इसे फाईल शेयरिंग़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Bluetooth एक लघु-रेंज (Short-Range) वायरलेस तकनीक हैं। जिसका उपयोग दो या अधिक ब्लुटूथ डिवाईसों के बीच आपस में कम्प्युनिकेशन स्थापित करने के लिए किया जाता हैं। ब्लुटूथ तकनी को सन 1994 में विकसित किया गया और   1997   में इसे जिम कोर्डेच के विचार पर Bluetooth नामकरण किया गया. इसके द्वारा लगभग 10 मीटर यानि 30 फीट के दायरे में वायरलेस कम्युनिकेशन स्थापित किया जा सकता हैं। ब्लुटूथ रेडियों-तरंग (Radio Waves) के द्वारा दो या अधिक डिवाईसों को आपस में जोडती हैं. जिससे एक छोटे नेटवर्क का निर्माण होता हैं. अब ये डिवाईस इस नेटवर्क के दायरे में रहकर आपस में कम्युनिकेशन कर सकते हैं ब्लुटूथ के फायदें(Advantages of Bluetooth) इसका सबसे बडा फायदा हैं बिना तार के आपस में डिवाईसों को जोड सकते हैं । एक डिवाईस से दूसरे डिवाईस में डाटा आदान-प्रदान कर सकते हैं । अपने कम्प्युटर या ...