Skip to main content

Posts

Showing posts with the label What is Function Key

What is Function Key - Function Key क्या है ?

computer का keyboard एक बहुत ही महत्वपूर्ण input device है, और यदि हमें कोई भी वाक्य या sentence टाइप करना हो तो बिना इसके हम टाइप नहीं कर सकते है computer के कीबोर्ड में ऊपर F1 से लेकर F12 तक के कुल 12 function keys होते है । Function Keys का उपयोग इस तरह से है :- F1 Function key का यूज़ :-   ये कंप्यूटर का सबसे पहला Function keys है ।अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में F1 key को press करते है तो आपको किसी सॉफ्टवेर के बारे में जानना है तो आप F1 को दबा कर उसके हेल्प फाइल को ओपन कर सकते है. F2 Function key का यूज़ :-   इस फोल्डर के इस्तेमाल से आप किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम बदल सकते है। किसी भी फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करके जैसे ही आप F2 को प्रेस करते है तो उसके बाद आप फाइल का नाम बदल सकते है । F3 Function keys का यूज़ :-   इस फंक्शन को प्रेस करके आप विंडो सर्च मेनू ला सकते हैं आप F3 प्रेस कर के कुछ सर्च करना चाहते है कोई वेबपेज या डॉक्यूमेंट में स्पेसिफिक वर्ड तो आप F3 फंक्शन कीज(Function keys) प्रेस कर के सर्च कर सकते है । Function key का यूज़ :-   इस फ...