Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Swami Keshwanand Biography in Hindi

Swami Keshwanand Biography in Hindi

स्वामी केशवानन्द की जीवनी परिचय स्वामी केशवानन्द   भारत   के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक, महान संत, शिक्षाविद और राज्यसभा के सदस्य थे। प्रारंभिक जीवन स्वामी केशवानन्द का जन्म राजस्थान के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के अंतर्गत गाँव ‘मगलूणा’ में दिसंबर 1883 को निर्धन ढाका परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम ‘ठाकरसी’ और माता का नाम ‘सारा’ था। ग्राम मगलूणा संवत 1451 में फत्तेखां नवाब फतेहपुर के क्षेत्र में स्वामी केशवानन्द से 13 पीढ़ी पूर्व उनके ही वंशज ‘मालुजी ढाका’ द्वारा बसाया था। स्वामी केशवानन्द का बचपन का नाम ‘बीरमा’ था। जब बीरमा 5 वर्ष के थे, तब उनका परिवार मगलूणा छोड़ रतलागढ़ शहर चला गया। बीरमा के अलावा उनके परिवार में उनके पिता ठाकरसी, माता सारा और रिश्ते में फुफेरे भाई रामलाल थे। रामलाल के माता-पिता बचपन में ही गुजर गए थे, इसलिए उसका भरण-पोषण ठाकरसी द्वारा ही किया जा रहा था। ठाकरसी अपने ऊंट पर रतनगढ़ से दिल्ली तक सेठों (व्यापारी) का सामान ले जाया करते थे, इस काम का मेहनताना उनको एक-डेढ़ रूपया मिलता था। 1890 में जब बीरमा 7 वर्ष के थे, तब उनकी मृत्य...