Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Stock Android क्या है

What is Stock Android - Stock Android क्या है ?

Stock android, android operating system का वो Version होता है, जिसमे कोई भी मॉडिफिकेशन नहीं किया गया होता है। Stock android को Pure Android भी कहते है। पहले इस Stock android को nexus फ़ोन में इस्तेमाल किया जाता था । लेकिन अब गूगल नेक्सस के आलावा भी बहुत सी कम्पनी इस Stock android का इस्तेमाल कर रही है । Stock android जो की एंड्राइड का ऑफिसियल सोर्स कोड होता है। उसे इस हिसाब से बनाया गया होता है की वह किसी भी बेसिक फ़ोन पर बहुत ही अच्छे तरीके से चल सके, और काम कर सके। इसमे फालतू के एप्प नहीं होते है। जिससे Stock android फ़ोन में काफी स्मूथ चलता है। गूगल सभी मोबाइल कंपनी को एंड्राइड का प्योर वर्शन ही देता है। लेकिन यह कम्पनी बाद में इसे में अपने जरुरत के हिसाब में और कस्टमर के जरुरत के मुताबिक बहुत सारे परिवर्तन करते है जैसे इंटरफ़ेस चेंज करते है। उसमे कुछ फीचर ऐड कर देता है, और भी बहुत सी चीज़े मॉडिफाई कराती है और अपना एक अलग custom rom बनती है जिसे फ़ोन में डाल कर बेचती है। Pure Android Ya Stock Android के फायदे निम्नलिखित है :- गूगल द्वारा जो भी android OS, securirty patch, या अपड...