Skip to main content

Posts

Showing posts with the label SQL क्या है

What is SQL - SQL क्या है ?

SQL का full form Structured Query Language है। इसके S-Q-L या कभी-कभी See-Quel भी पढ़ा जाता है। यह एक प्रकार का लैंग्वेज है जिसका उपयोग database management में किया जाता है। इस query language के जरिये ही डेटाबेस पर create, insert, search, update, delete जैसे operation perform किये जाते हैं। उदहारण के लिए हमारे पास student नाम का कोई टेबल है और हम ऐसे students का नाम देखना चाहते हैं जिनकी उम्र 20 साल से कम हो तब इसका syntax कुछ इस प्रकार होगा: SELECT name From students WHERE age < 20 जहाँ पर "name" एक कॉलम का नाम है और "students" एक टेबल का नाम है। ऐसे ही हर प्रकार के operation के लिए SQL में अलग-अलग code निर्धारित किये गये हैं। इस language के माध्यम से कुछ कोड लिखे जाते हैं और डेटाबेस में insert, update, delete जैसे operations perform किये जाते हैं।