Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Qr Code क्या है

What is Qr Code - Qr Code क्या है ?

QR Code का पूरा नाम (QR Code Full Form in Hindi) Quick Response Code होता हैं । QR Code एक मशीन-पठनीय ऑप्टिकल बारकोड होता हैं. जिसमें किसी विशेष आईटम से संबंधित जानकारी जुडी हुई रहती हैं. यह जानकारी “Hypertext” के रूप में हो सकती हैं. जिसे बारकोड रीडर द्वारा पढा जाता हैं । यह मानक UPC बारकोड से तेज पठनीय तथा ज्यादा मेमोरी क्षमता का होता हैं. इसी कारण यह अन्य बारकोड से अधिक लोकप्रिय और दुनियाभर में इस्तेमाल होता हैं इस बारकोड रीडर में किसी Locator (URLs), Identifier (Person) ओर Tracker (एक प्रकार का कोड) का डाटा छिपा रहता हैं. जो किसी वेबसाईट या फिर मोबाईल एपलिकेशन को खोलता हैं QR Code में जानकारी को Encode (कूट करना) करने के लिए मानक कूट तत्वों का ही उपयोग किया जाता हैं. इन मानक तत्वों में Numbers (1,2,3…), Alphanumeric (a,b,c,4,6, #, $…), Byte/Binary तथा Kanji (चीनी लेखन के वर्ण जिन्हे जापान में इस्तेमाल किया जाता हैं) शामिल होते हैं एक साधारण QR Code की संरचना वर्गाकार बॉक्स जैसी होती हैं । जिसके अंदर सफेद बैकग्राउंड के ऊपर काले वर्गाकार बॉक्स बने रहते हैं । जिसे किसी ईमे...