Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Kaja Kallas

काजा कलास बनी एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री current affairs

काजा कलास, रिफार्म पार्टी की नेता एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी. कलास के नेतृत्व वाली रिफॉर्म पार्टी ने देश की 101 सीटों वाली संसद,रिगिकोगु में 34 सांसदों के साथ एस्टोनिया में 2019 का संसदीय चुनाव जीता. एस्टोनिया , इस प्रकार वर्तमान में दुनिया का एकमात्र देश बन जाएगा जहां राष्ट्रपति केर्स्टी कालजुलैद और प्रधानमंत्री दोनों महिलाएं हैं. 15-सदस्यीय मंत्रिमंडल के लिए 43 वर्षीय वकील और एक पूर्व यूरोपीय सांसद काजा कलास (Kaja Kallas) को 101 सीटों वाले रिइगीकोगु विधायिका का प्रधानमंत्री बनाया गया । पाठकों को बता दे की साल 1991 में स्वतंत्रता हासिल करने के बाद एस्टोनिया देश में पहली बार किसी महिला को प्रधानमंत्री बनाया गया है पूर्व प्रधानमंत्री " जूरी रतास " के मंत्रिमंडल को बर्खास्त करते हुए नए मंत्रिमंडल का गठन किया गया है। कलास ने नए मंत्रिमंडल के गठन में लिंग संतुलन ( Gender Equality ) पर जोर दिया है। कई महिलाओं को प्रमुख पदों पर रखा है जैसे कि वित्त मंत्री के रूप में "रीट केट पेंटस-रोजिमेनस" और चेक गणराज्य के " इवा-मारिया लिइमेट्स ", एस्टोनिय...