Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Cloud Computing क्या है

What is Cloud Computing - Cloud Computing क्या है ?

Cloud Computing एक ऐसी Technology है जिसका इस्तेमाल करके किसी भी तरह की service को इन्टरनेट के जरिये provide किया जा सकता है वह Service कुछ भी हो सकती है वह फिर चाहे कोई सॉफ्टवेयर हो या server में थोडा सा Storage space दिया जा रहा हो या किसी अन्य प्रकार की सर्विस हो। Cloud Computing का बहुत ही बड़ा उदहारण है Facebook आप Facebook तो काफी हद तक डेली इस्तेमाल करते होंगे Facebook इसी Cloud Computing का एक बहुत ही बड़ा उदहारण है Facebook पर रोजाना कितना सारा Data upload होता है कितने सारे लोग उसको इस्तेमाल करते है इन सभी चीजों को मैनेज करने के लिए Cloud Computing का ही इस्तेमाल किया जाता है। Cloud Computing करने के लिए बहुत सारे servers को एक साथ इस्तेमाल किया जाता है और जिन्हें Cloud Computing providers द्वारा manage किये जाते है इन servers में आपका Data हमेशा save रहता है और इसे आप कभी भी कही से भी और किसी भी device से एक्सेस कर सकते हैं। Cloud computing के तीन अलग-अलग प्रकार है :- IaaS - Infrastructure as a Service :- जैसा की नाम से ही जाहिर है यह Service हमें पूरा Infrastructure ...