Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Asia's new richest person

Asia's new richest person झोंग शानशान बने एशिया के सबसे धनी व्यक्ति

चीन के उद्योगपति झोंग शानशान भारत के मुकेश अम्बानी को पछाड़ कर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गये हैं। झोंग शानशान चीन की सबसे बड़ी पेय कंपनी नोंगफू स्प्रिंग (Nongfu Spring) के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। नोंगफू स्प्रिंग कंपनी बोतलबंद पानी प्रदान करती है। हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स जारी किया गया था। इस इंडेक्स में विश्व के 500 सबसे धनी लोगों की सूची जारी की गयी है। इस सूचकांक के अनुसार, झोंग शानशान 10वे  सबसे अमीर अरबपति हैं, जबकि मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर फिसल गये हैं। फिलहाल, झोंग शानशान की कुल संपत्ति 77.8 बिलियन डॉलर है। पिछले साल उनकी संपत्ति 70.9 बिलियन डॉलर थी। वर्तमान में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति $76.7 बिलियन डॉलर है। मौजूदा समय में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बेजोस के पीछे दूसरे स्थान पर टेस्ला और स्पेस एक्स के एलोन मस्क हैं, जबकि तीसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स हैं।