Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल में

largest state of india area wise भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल में

भारत में  क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है. राजस्थान महान वीर योद्धाओं की जन्मभूमि है. प्राचीन काल में राणा कुंभा, राणा साँगा, हेम चंद्र विक्रमादित्य, सूरज मल, महाराणा प्रताप सिंह, उदित सिंह जैसे वीर राजाओं ने यहाँ राज किया  है. जब यह राज्य विभिन्न राज्यों में बंटा हुआ था तब इस सम्पूर्ण भू-भाग राजपुताना कहा जाता था.  कुल क्षेत्रफल- 342,239 km2 (132,139 sq m)  राजस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी राजस्थान राज्य नृत्य घूमर है, यह नृत्य रूप भील समुदाय द्वारा शुरू किया गया था. मुख्यतः महिलाएँ घाघरा नामक अपनी पारंपरिक पोशाक पहनती हैं और इस नृत्य कला का प्रदर्शन करती हैं. राजस्थान का राजकीय पशु ऊंट और चिंकारा हैं. यह मुख्या रूप से परिवहन के रूप में  व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले जानवर हैं. राजस्थान राज्य पक्षी गोडावन पक्षी है जो उड़ने वाले पक्षियों में सबसे भारी है. राजस्थान राज्य पुष्प रोहिड़ा है. राजस्थान राज्य वृक्ष खेजड़ी है. राजस्थान राजकीय खेल बास्केटबॉल है. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, उत्तरी भारत का सबसे बड़ा तथा सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानो...