Skip to main content

Posts

Showing posts with the label किस फुटबॉल टीम ने चैंपियंस लीग ट्राफी 2019

Which Football Team won the Champions League Trophy 2019?

किस फुटबॉल टीम ने चैंपियंस लीग ट्राफी 2019 को अपने नाम किया?   उत्तर – लिवरपूल   **इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने प्रतिष्ठित चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया है, लिवरपूल ने फाइनल में टॉटेनहम हॉटस्पर को 2-0 से हराया। इस मैच में लिवरपूल के लिए ओरिगी और मोहम्मद सालाह ने गोल किये। **लिवरपूल इंग्लैंड का एक फुटबॉल क्लब है, यह क्लब इंग्लैंड की विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल लीग “प्रीमियर लीग” में हिस्सा लेता है। लिवरपूल विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉल क्लब्स में से एक माना जाता है। लिवरपूल फुटबॉल क्लब की स्थापना 3 जून, 1892 को की गयी थी। लिवरपूल अब तक 6 यूरोपीय कप, 3 UEFA कप, 3 UEFA सुपर कप, 18 लीग खिताब, 7 FA कप, 8 लीग कप तथा 1 फुटबॉल लीग सुपर कप जीत चुका है। मौजूदा समय में लिवरपूल के लिए मोहम्मद सालाह, दिवोक ओरिगी, वर्जिल वान दिक, रोबेर्टो फर्मिनियो, शाकिरी, सादियो माने जैसे खिलाड़ी खेलते हैं।